bell-icon-header
राष्ट्रीय

धोती पहनकर मॉल पहुंचे किसान को नहीं मिला था प्रवेश, अब सात दिनों के लिए मॉल पर लटका ताला

Karnataka: किसान को मॉल में प्रवेश न दिए जाने के मामले पर सिद्धारमैया सरकार ने मॉल को सात दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है।

बैंगलोरJul 18, 2024 / 07:24 pm

Prashant Tiwari

कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के प्रसिद्ध जीटी मॉल पर सरकार ने एक्शन ले लिया है। किसान को मॉल में प्रवेश न दिए जाने के मामले पर सिद्धारमैया सरकार ने मॉल को सात दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले एक किसान अपने बेटे के साथ जीटी मॉल फिल्म देखने पहुंचा था। लेकिन बुजुर्ग किसान के धोती पहने होने के कारण उसे मॉल में एंट्री नहीं दी गई। सुरक्षाकर्मियों ने किसान को वहां से वापस जाने के लिए कह दिया।
कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री ने दिया था कार्रवाई का भरोसा

देश के अन्नदाता के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार हैरान करने वाला रहा। किसान के साथ इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, और लोगों ने इसका काफी विरोध किया। इस मुद्दे को कर्नाटक विधानसभा सत्र में भी उठाया गया। कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश ने मॉल प्रबंधन के खिलाफ एक्शन का आश्वासन दिया।
सात दिनों के लिए मॉल पर लटका ताला

गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में उन्होंने कहा कि ”मैंने इस मामले में बेंगलुरु महानगर पालिका को मॉल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। सरकार ने मॉल को सात दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है।”
ये भी पढ़ें: Dibrugarh Train Accident: ट्रेन हादसे में मरने वाले को मिलता है 10 लाख रुपये का मुआवजा, करना होता है ये काम

Hindi News / National News / धोती पहनकर मॉल पहुंचे किसान को नहीं मिला था प्रवेश, अब सात दिनों के लिए मॉल पर लटका ताला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.