राष्ट्रीय

‘झूठा स्त्रीवाद निंदनीय, क्षमता से अधिक पैसों की मांग के चलते…’, BJP सांसद Kangana Ranaut ने Atul Subhash के पक्ष में दिया बयान

Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि उस व्यक्ति का वीडियो जिसमें वह अपनी अलग रह रही पत्नी द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के बारे में बता रहा है, दिल दहला देने वाला है।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 05:43 pm

Ashib Khan

Kangana Ranaut

Atul Subhash Suicide: बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले (Atul Subhash Suicide Case) में मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बयान दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि उस व्यक्ति का वीडियो जिसमें वह अपनी अलग रह रही पत्नी द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के बारे में बता रहा है, दिल दहला देने वाला है। फर्जी नारीवाद निंदनीय है। करोड़ों रुपये की जबरन वसूली की जा रही थी जो कि उसकी आर्थिक क्षमता से कहीं अधिक है। उस शख्स ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह काफी दबाव में था। बीजेपी सांसद कंगना ने आगे कहा कि प्रतिदिन अनेक महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। 

‘99% विवाह मामलों में पुरुष ही दोषी होते हैं’

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने आगे कहा कि हम एक गलत महिला का उदाहरण देकर हर दिन उत्पीड़न का शिकार होने वाली महिलाओं की संख्या से इनकार नहीं कर सकते हैं। 99 प्रतिशत शादी के मामलों में पुरुष ही दोषी होते हैं। इसलिए भी ऐसी गलतियां होती हैं। उन्होंने कहा कि विवाह परंपराओं से बंधे रहेंगे तब तक वे अच्छे रहेंगे। 

अतुल ने सुसाइड करने से पहले बनाया था वीडियो

बता दें कि अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में अतुल ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। अतुल बेंगलुरू में एआई इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे। 

क्या है पूरा मामला

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली। उसके कमरे से ‘न्याय मिलना चाहिए’ का एक प्लेकार्ड और 24 पन्नों का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में निकिता और उसके परिवार के सदस्यों पर तलाक के मामले की कार्यवाही के दौरान उन्हें परेशान करने और भरण-पोषण और गुजारा भत्ता के रूप में रकम देने का आरोप लगाया गया। अतुल सुभाष ने अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार पत्नी निकिता, सास, साले और चचेरे ससुर पर लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 
यह भी पढ़ें

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में सुसरालियों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- निकिता के पास…

Hindi News / National News / ‘झूठा स्त्रीवाद निंदनीय, क्षमता से अधिक पैसों की मांग के चलते…’, BJP सांसद Kangana Ranaut ने Atul Subhash के पक्ष में दिया बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.