राष्ट्रीय

रैपर बादशाह के क्लब में धमाका, लॉरेंस बिश्नोई गैंग राइट हैंड गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

Badshah – Lawrence Bishnoi: रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने धमाकों की जिम्मेदारी ली है।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 09:15 am

Anish Shekhar

Badshah – Lawrence Bishnoi: चंडीगढ़ में मंगलवार तडक़े दो नाइट क्लबों के बाहर धमाके से सनसनी फैल गई। इनमें से एक क्लब में रैपर बादशाह की हिस्सेदारी है। बाइक सवार दो नकाबपोश दोनों जगह बम फेंककर फरार हो गए। देसी बम कम तीव्रता के होने से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने धमाकों की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में बराड़ ने लिखा, रैपर बादशाह को हमने रंगदारी के लिए कॉल किया था, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। कान खोलने के लिए धमाके कराए गए।

पुलिस कर रही धमाकों की जांच

इस मामले में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर चंडीगढ़ पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मौके पर पहुंचे। पुलिस जबरन वसूली के पहलू की जांच कर रही है, वहीं यह भी संदेह है कि दोनों क्लबों के भागीदारों के बीच झगड़ा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

पिछले साल ही बादशाह ने खोला क्लब

बादशाह ने पिछले साल दिसंबर में सेविले रेस्तरां खोला था, साथ ही दो अन्य प्रतिष्ठानों – सागो स्पाइसी सिम्फनी और सिडेरा के सह-मालिक भी हैं। 39 वर्षीय रैपर हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और हरियाणवी भाषाओं में गाने गाते हैं। उन्होंने ‘कपूर एंड संस’ और ‘क्रू’ सहित कुछ बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं।

Hindi News / National News / रैपर बादशाह के क्लब में धमाका, लॉरेंस बिश्नोई गैंग राइट हैंड गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.