राष्ट्रीय

Explosion at Bengaluru’s See Blast Live In CCTV : एनआईए ने शुरू की रामेश्वरम कैफे विस्फोट की जांच, सीएम ने कहा यह बहुत शक्तिशाली विस्फोट

NIA Starts In Investigation Explosion at Bengaluru’s Rameshwaram Cafe Latest Update: रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मोर्चा संभाल लिया है। बंगलुरु पुलिस के साथ वह मिलकर काम कर रही है। इससे पहले कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आईईडी विस्फोट (IED Blast) होने की पुष्टि कर दी है।

Mar 01, 2024 / 09:12 pm

Anand Mani Tripathi

Explosion at Bengaluru’s Rameshwaram Cafe Latest Update: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने शुक्रवार को रामेश्वरम कैफे विस्फोट को लेकर कहा है कि यह एक अत्याधुनिक उपकरणों से किया गया शक्तिशाली विस्फोट था। पुलिस ने जांच में पाया है कि एक व्यक्ति कैफे में आया और बैग रखकर चला गया। इसी बैग में रखे विस्फोटक से यह विस्फोट हुआ है। बंगलुरू पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी खंगाला गया है। यह एक हमला है या फिर आतंकी हमला। इसकी जांच की जा रही है। गृहमंत्री डॉ.जी परमेश्वर घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने कहा कि यह विस्फोट कम तीव्रता का था। ऐसे में गनीमत रही। यह एक आईईडी विस्फोट था। ऐसे विस्फोट सभी सरकार के समय हुए हैं। यह कतई नहीं होना चाहिए। मेंगलुरु के अलावा ऐसी चीजें नहीं हुई हैं। हम घटना पर करीब से नजर रखे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर वास्तविकता का पता लगाएगी।

 

कर्नाटक पुलिस ने कहा कि रामेश्वरम कैफे में हुये संदिग्ध विस्फोट में 10 लोग घायल हुये हैं। आईजीपी आलोक मोहन ने बताया है कि 10 लोग घायल हुए हैं लेकिन कोई भी गंभीर नहीं है। डीजीपी ने इस मामले की जांच का हवाला देते हुए कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि “हम पता लगायेंगे कि यह किसने किया। अटकलें नहीं लगाना चाहते। एफएसएल टीमें सबूत इकट्ठा कर रही हैं। इसके बाद अधिक जानकारी दी जाएगी।

 

रामेश्वरम कैफे में हुये संदिग्ध विस्फोट की जांच में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कदम रख दिया है। वह विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है। इसके अलावा बम और फोरेंसिक टीमें विस्फोट स्थल पर जांच में सहायता कर रही हैं। घायलों को चिकित्सा के लिये ब्रुकफील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

https://twitter.com/MonaPatelT/status/1763581905210147170?ref_src=twsrc%5Etfw

 

 

करीब 1.30 बजे व्हाइटफील्ड स्थित रामेश्वरम कैफे में विस्फोट की सूचना मिली। विस्फोट में कुछ लोग घायल हुये हैं। विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। बम निरोधक दस्ता और एफएसएल टीमों ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। विस्फोट स्थल पर बैटरी, वॉशर, आईडी कार्ड, नट और बोल्ट पाए गए हैं।

Hindi News / National News / Explosion at Bengaluru’s See Blast Live In CCTV : एनआईए ने शुरू की रामेश्वरम कैफे विस्फोट की जांच, सीएम ने कहा यह बहुत शक्तिशाली विस्फोट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.