scriptHaryana Election Result 2024: Exit Poll के अनुमान होंगे सही या बिगड़ जाएगा चुनावी ‘खेल’! | Exit Poll analysis for Haryana and jammu kashmir assembly Election 2024 | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana Election Result 2024: Exit Poll के अनुमान होंगे सही या बिगड़ जाएगा चुनावी ‘खेल’!

Haryana Assembly Election Result 2024: दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अभी आने वाले रिजल्ट को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है।

भिवानीOct 08, 2024 / 01:23 pm

Devika Chatraj

Haryana Assembly Election Result 2024: Exit Poll के अनुमानों के हिसाब से हरियाणा में कांग्रेस और जम्‍मू-कश्‍मीर में नेशनल काफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को आगे दिखाया जा रहा है। इसे देख कर कांग्रेस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन क्या एग्जिट पोल (Exit Poll)के अनुमानों पर भरोसा किया जा सकता है। क्योंकि पीछले पांच सालों से एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हो रहे है। हाल ही में सबसे बड़ा उदाहरण छत्‍तीसगढ़ चुनाव का है। पिछले साल हुए छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में यही अनुमान लगाया जा रहा था की भूपेश बघेल के नेतृत्‍व में तत्‍कालीन कांग्रेस सरकार की दोबारा वापसी होगी लेकिन बीजेपी के पक्ष में चल रही ‘हवा’ को लोग नहीं भांप पाए और जब नतीजे आए तो कहानी पलट गई।

2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव

आपको पता होगा की 2019 में भी हरियाणा विधानसभा चुनावों के समय एग्जिट पोल के पूर्वानुमान के अनुसार भाजपा को 61 सीटें मिलनी थी जबकि कुछ एग्जिट पोल में 75-80 सीटों जीतने का भी अनुमान लगाया था। और रिजल्ट एग्जिट पोल से बिकुल अलग थे। उस समय भाजपा को 40 सीटों पर जीत मिली। वहीं कांग्रेस 31 सीटों पर अपनी जगह बना पाई थी। सी वोटर ने भी भाजपा के 72 सीटों जीतने की अनुमान लगाया था जो गलत साबित हुआ।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021

2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल का अनुमान था की भाजपा 294 विधानसभा सीटों के साथ जीतेगी। मगर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और 215 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाई। वहीं, भाजपा ने सिर्फ 77 सीटों पर जगह बनाई।

2019 लोकसभा चुनाव

2019 में भी यह अनुमान लगाया गया था की एनडीए को 306 और यूपीए की 120 सीटों सीटें मिलेंगी। जब तीजे आए तो एग्जिट पोल गलत साबित हुआ। एनडीए को 353 सीटें मिलीं और अकेले भाजपा को 303 सीटों पर जीत मिली। यूपीए को 93 सीटें और कांग्रेस को महज 52 सीटें मिलीं। एक बार फिर एग्जिट पोल मतदाताओं के मूड को भांपने में नाकाम साबित हुए. वोटरों ने एनडीए को अनुमान से कहीं ज्यादा वोट दिए।

लोकसभा चुनाव 2024

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बंपर जीत का पूर्वानुमान लगा रहे थे। एनडीए को 361 से 401 सीटें मिलने की बात कही गई थी। बाद यह अनुमान गलत साबित हुआ और एनडीए को 293 सीटें मिलीं और भाजपा के खाते में 240 सीटें आईं।

Hindi News / National News / Haryana Election Result 2024: Exit Poll के अनुमान होंगे सही या बिगड़ जाएगा चुनावी ‘खेल’!

ट्रेंडिंग वीडियो