Excise Constable Recruitment: एक्साइज कांस्टेबल दौड़ में 12 अभ्यर्थियों की मौत, हेमंत सोरेन का बड़ा बयान, बताई क्यों गई जान
Excise Constable Recruitment Jharkhand: उत्पाद शुल्क कांस्टेबलों की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण (Physical Test) के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा अभ्यर्थी बेहोश हो गए।
Excise Constable Recruitment 2024: झारखंड में उत्पाद शुल्क कांस्टेबलों की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण (Physical Test) के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गई। साथ ही 200 से ज्यादा अभ्यर्थी बेहोश हो गए। भर्ती दौड़ में हुई मौतों पर BJP ने झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सरकार को जमकर घेरा। भाजपा ने दावा किया कि झारखंड सरकार के लचर प्रयास, झारखंड सरकार की लापरवाही के कारण ये मौत हुई हैं। अब इस मामले में हेमंत सोरेन ने एक चौंकाने वाला बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि सिर्फ दौड़ने से अभ्यर्थी नहीं मरे बल्कि इसके पीछे कारण कुछ और है। आइए जानते हैं कि हेमंत सोरेन ने क्या बताई अभ्यर्थियों की मौत की वजह-
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची में मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोरेन ने एक बड़ा खुलासा किया। सीएम ने कहा कि झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के दौरान एक दर्जन से अधिक युवाओं की मौत कोरोना टीका (Corona Vaccine) से हुई है।
पैसा और चंदा वसूली के लिए BJP ने इस तरह का टीका लगवाया। भाजपा के लोगों ने कोरोना के वक्त जो टीका लगाया है उसके प्रभाव से मौत हो रही है। सीएम सोरेन ने कहा, ‘हम लोगों ने कई नियुक्तियां की हैं। अभी भी उत्पाद सिपाही की नियुक्ति चल रही है। उत्पाद सिपाही में कई नौजवान दौड़ते-दौड़ते आकस्मिक उनकी मौत हो गई। उनकी मौत सिर्फ दौड़ से नहीं हो रही है, लोग चलते-चलते मर जा रहे हैं। पता चला है कि कोरोना में जो भाजपा के लोगो ने इस देश लोगों को जो टीका लगाया है वो टीका गलत टीका है। इसका प्रभाव पूरे दुनिया में पड़ रहा है।
Hindi News / National News / Excise Constable Recruitment: एक्साइज कांस्टेबल दौड़ में 12 अभ्यर्थियों की मौत, हेमंत सोरेन का बड़ा बयान, बताई क्यों गई जान