इस खबर के सामने आने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई है। बता दें कि इस समय राजस्थान और हिमाचल प्रदेश दोनों ही जगहों पर कांग्रेस की सरकार है। हालांकि राजस्थान में नई 25 नवबंर को नई सरकार के लिए वोट डाले जाएंगे।
बेटी प्रियंका के घर रुकेंगी मां सोनिया
मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है कि सोनिया गांधी शिमला के छराबड़ा स्थित उन की बेटी प्रियंका वाड्रा का घर पर रुकेंगी। बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के बाद सोनिया गांधी जयपुर आई थी। वहीं, यह पहली बार नहीं है कि सोनिया गांधी शिमला पहली बार जा रही हैं। वह अक्सर छुटिया मनाने यहां आती है।
सोनिया गांधी को मिली है Z+ सिक्योरिटी
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकेे परिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद एसपीजी की सुरक्षा प्राप्त थी। लेकिन 8 नवंबर 2019 को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सोनिया गांधी के परिवार से एसपीजी कवर को वापस लेकर जेड प्लस सुरक्षा दिया था।
जेड-प्लस सुरक्षा उच्चतम स्तर की सुरक्षा है। इस सुरक्षा कवरेज में सीआरपीएफ कमांडो के साथ 55 कर्मी शामिल हैं, जो 24×7 सुरक्षा प्रदान करते हैं। खुफिया सूचनाओं के आधार पर जरूरत महसूस होने पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो के रूप में अतिरिक्त सुरक्षा भी दी जाती है।