घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालना होगा
सरमा ने कहा, “हमारी पार्टी से किसी को नेता बनने का इरादा नहीं है। अगर हेमंत सोरेन कह दें कि झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त करूंगा, तो हमें और कुछ नहीं चाहिए। यह आदिवासी समाज की सबसे बड़ी समस्या है। अगर वे मुहर्रम के दौरान हिंदुओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ खड़े होते हैं, तो हम उनके साथ हैं। जेएमएम को हमारा समर्थन करना चाहिए, हम भी जेएमएम का समर्थन करते हैं। हमें घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालना होगा।”
Congress पर साधा निशाना
चंपई सोरेन को लेकर सवाल किए जाने पर सरमा ने कहा, “उनके पास तीन विकल्प हैं। वह अभी दिल्ली में हैं, उनके साथ बातचीत का रास्ता खुला है। देखते हैं भविष्य में क्या होता है।” कर्नाटक में जाति जनगणना के आंकड़े जारी नहीं किए जाने पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा ने बिहार में जाति जनगणना कराई। आपने (कांग्रेस) भी कर्नाटक में जाति जनगणना कराई, आपको इसका डाटा जारी करना चाहिए। जनता दल ने कहा है कि जाति जनगणना पर बैठक में कांग्रेस अनुपस्थित रही। भाजपा ने बिहार में जाति जनगणना का समर्थन किया, भाजपा के लिए जाति जनगणना का विरोध कोई मुद्दा नहीं है।”