शरद गुट के NCP नेता ने ECI पर लगाए गंभीर आरोप
शरद पवार गुट के NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल की गई ईवीएम से महत्वपूर्ण डेटा हटाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद 4-5 महीनों के अंदर महाराष्ट्र में अचानक 46 लाख वोट सामने आए। उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि टेबल पर रख कर मशीनों की फिर से गिनती की जाए। साथ ही पूरे डेटा का भी आंकलन किया जाए।
स्वरा भास्कर ने भी उठाए थे EVM पर सवाल
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के दिन स्वरा भास्कर (swara bhasker) ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए थे। दरअसल, स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद चुनावी मैदान में थे। जब फहाद चुनाव में पिछड़ने लगे तो स्वरा ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। स्वरा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि पूरा दिन वोट होने के बावजूद ईवीएम मशीन 99 फीसदी कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99 फीसदी चार्ज मशीनें खुली, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?