scriptमहाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद गरमाया EVM का मुद्दा, अब इस नेता ने EC को लिखा पत्र | EVM issue heated up after Maharashtra election results, Rajya Sabha MP John Brittas wrote a letter to ECI | Patrika News
राष्ट्रीय

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद गरमाया EVM का मुद्दा, अब इस नेता ने EC को लिखा पत्र

(Maharashtra Assembly Election Result: CPI(M) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने महाराष्ट्र के चुनाव में मतदान प्रतिशत में आई विसंगतियों और असमानताओं पर चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इनका समाधान निकालने की अपील की है।

मुंबईDec 01, 2024 / 07:01 pm

Ashib Khan

ECI

ECI

EVM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम (Maharashtra Assembly Election Result) आने के बाद ईवीएम का मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्षी दल लगातार EVM पर सवाल उठा रहे है। विपक्षी दलों का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुछ तो गड़बड़ हुआ है। इसी बीच CPI(M) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने महाराष्ट्र के चुनाव में मतदान प्रतिशत में आई विसंगतियों और असमानताओं पर चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इनका समाधान निकालने की अपील की है। मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में इस आयोग की गिनती विश्वसनीय संस्थाओं के रूप में होती है। इसलिए महाराष्ट्र चुनाव में मतदान प्रतिशत में आई विसंगतियों को लेकर चुनाव आयोग को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ताकि लोगों के बीच उसकी विश्वसनियता कायम रहे। इसके साथ साथ मैं एक्सपर्ट कमेटी से भी वोट प्रतिशत से जुड़े डेटा का आकलन करने की अपील करता हूं। 

शरद गुट के NCP नेता ने ECI पर लगाए गंभीर आरोप

शरद पवार गुट के NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल की गई ईवीएम से महत्वपूर्ण डेटा हटाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद 4-5 महीनों के अंदर महाराष्ट्र में अचानक 46 लाख वोट सामने आए। उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि टेबल पर रख कर मशीनों की फिर से गिनती की जाए। साथ ही पूरे डेटा का भी आंकलन किया जाए।

स्वरा भास्कर ने भी उठाए थे EVM पर सवाल

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के दिन स्वरा भास्कर (swara bhasker) ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए थे। दरअसल, स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद चुनावी मैदान में थे। जब फहाद चुनाव में पिछड़ने लगे तो स्वरा ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। स्वरा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि पूरा दिन वोट होने के बावजूद ईवीएम मशीन 99 फीसदी कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99 फीसदी चार्ज मशीनें खुली, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?

Hindi News / National News / महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद गरमाया EVM का मुद्दा, अब इस नेता ने EC को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो