वाट्सऐप, टिकटॉक और वीचैट से भी चाहते हैं छुटकारा
रिपोर्ट में बताया गया कि हर एक लाख यूजर्स में 12,500 लोगों ने गूगल पर ऐप को डिलीट करने के लिए सर्च किया। अभी दुनिया में इंस्टाग्राम के 240 करोड़ यूजर हैं। इसके अलावा टिक टॉक, वाट्सऐप और वीचैट भी डिलीट भी डिलीट किए जाने वाले ऐप्स रहे।
किस कंपनी ने बनाया था पहला बुलडोजर, कहां से मिलती है इतनी ताकत, भारत में क्यों हो रहा लोकप्रिय?
सबसे ज्यादा फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं यूजर्स
रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्च में शामिल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, उपयोगकर्ता आधार के क्रम में सूचीबद्ध थे, जो इस प्रकार है— फेसबुक (3.03 बिलियन), यूट्यूब (2.49 बिलियन), व्हाट्सएप (2 बिलियन), इंस्टाग्राम (2 बिलियन), वीचैट (1.33 बिलियन), टिकटॉक ( 1.22 बिलियन), फेसबुक मैसेंजर (1.04 बिलियन), टेलीग्राम (800 मिलियन), स्नैपचैट (750 मिलियन) और ट्विटर/एक्स 666 मिलियन यूजर्स है।