जानकारी के मुताबिक मालदा जिले के बंगालग्राम निवासी मम्पी मांजी ने 29 अक्टूबर को मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। इसके चलते आज सुबह किन्नर मम्पी के घर बधाई देने पहुंचे। बताया गया कि किन्नर परिवार से 1200 रुपए की मांग कर रहे थे, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से परिवार इतने रुपए देने में असमर्थता जताई।
आरोप है कि इसके बाद किन्नरों ने नवजात बच्ची को मां के हाथ से छीन लिया। फिर कई घंटों तक किन्नर अपनी जिद पर अडे रहे और बैंड पर नृत्य कर 1200 रुपए की मांग करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि किन्नरों ने करीब तीन घंटों तक बच्ची को मां से दूर रखा, जिससे भूख के चलते बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने किन्नरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीण किन्नरों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके के किन्नर अक्सर इसी तरह की जिद करते हैं। वहीं नवजात को मां से छीनकर मनमानी रकम वसूलते हैं। वहीं इस घटना के बाद से उनकी सच्चाई खुलकर सामने आ गई। पुलिस ने परिजनों को घटना की जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।