राष्ट्रीय

इरोड पूर्वी उपचुनाव : दोपहर 3 बजे तक 59.22 प्रतिशत मतदान, एलंगोवन और थेनारासु का जीत का दावा

Erode East Assembly bypolls तमिलनाडु के इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव पर कुल 77 उम्मीदवार मैदान में है। तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 59.22 प्रतिशत मतदान हुआ। इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 44.58 फीसद मतदान दर्ज किया गया। सुबह 11 बजे तक 27.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सुबह नौ बजे तक 10.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सभी उम्मीदवारों का मत है कि, वो ही चुनाव जीतेंगे।

Feb 27, 2023 / 05:43 pm

Sanjay Kumar Srivastava

इरोड पूर्वी उपचुनाव : सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान, एलंगोवन और थेनारासु का जीत का दावा

तमिलनाडु के इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। उपचुनाव में कुल 77 उम्मीदवार मैदान में है। 238 बूथों पर आज शाम छह बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे। दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ईवीकेएस एलंगोवन के बेटे थिरुमगन एवरा के निधन की वजह से इरोड सीट खाली हुई है। डीएमके के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव गठबंधन ने ईवीकेएस एलंगोवन को मैदान में उतारा है। ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम-एआईएडीएमके ने इरोड विधानसभा से दो बार चुने गए के.एस. थेनारासु को मैदान में उतारा है। इरोड पूर्वी उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक 10.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सुबह 11 बजे तक 27.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 44.58 फीसद मतदान दर्ज किया गया। तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 59.22 प्रतिशत मतदान हुआ। कांग्रेस नेता और डीएमके फ्रंट के उम्मीदवार ई.वी.के.एस एलंगोवन ने वोट डालने के बाद यह विश्वास जताया कि, उनकी पार्टी बड़े अंतर से जीतेगी।
https://twitter.com/hashtag/ErodeEastByPolls?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
25,000 मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे थेनारासु

इरोड पूर्व उपचुनाव में एआईएडीएमके उम्मीदवार के.एस. थेनारासु ने कारुंगलपलायम में वोट डाला और पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, वह 25,000 मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे। एआईएडीएमके ने चुनाव आयोग से चुनाव में घटिया बैलेट इंक के इस्तेमाल की शिकायत की है। पुलिस ने पेरियार नगर में डीएमके और एआईएएमडीके के नाराज समर्थकों को शांत किया।
मतदान सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा – रिटर्निग अधिकारी

इरोड पूर्व उपचुनाव के रिटर्निग अधिकारी और इरोड निगम आयुक्त आर. शिवकुमार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहाकि, मतदान सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा हैं और हम हर चीज की निगरानी कर रहे हैं।
चुनाव में कुल 77 उम्मीदवार मैदान में

चुनाव के लिए 77 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। 52 स्थानों पर 238 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव के सुचारू संचालन के लिए कुल 1206 अधिकारी, 286 पीठासीन अधिकारी, 858 मतदान अधिकारी और 62 अतिरिक्त अधिकारी तैनात किए गए हैं। मतदान के लिए 1,430 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और 310 वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया गया है।
मुख्य मुकाबला डीएमके और एआईएडीएमके के बीच

मुख्य मुकाबला डीएमके और एआईएडीएमके के बीच है। डीएमके मोर्चे का प्रतिनिधित्व कांग्रेस नेता एलंगोवन कर रहे हैं, जबकि एआईएडीएमके उम्मीदवार पूर्व विधायक केएस थेन्नारासु हैं। देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कजगम (डीएमडीके) के उम्मीदवार एस. आनंद और नाम तमिलर काची (एनटीके) की नेता मेनका नवनीथन भी दौड़ में हैं।
डीएमके मोर्चे को चुनावों में बढ़त

डीएमके मोर्चे को चुनावों में बढ़त हासिल है, क्योंकि पार्टी 2021 में 8094 वोटों के अंतर से सीट जीती थी और 10,000 वोट हासिल करने वाले मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) ने भी डीएमके के नेतृत्व वाले मोर्चे के उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है। डीएमडीके उम्मीदवार एस. आनंद को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले अपना चुनाव चिन्ह हटाने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़े – नागालैंड-मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए कल कड़ी सुरक्षा में पड़ेंगे वोट

Hindi News / National News / इरोड पूर्वी उपचुनाव : दोपहर 3 बजे तक 59.22 प्रतिशत मतदान, एलंगोवन और थेनारासु का जीत का दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.