राष्ट्रीय

EPFO Rules Change: PF अकाउंट में जमा राशि पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, समझें पूरा कैलकुलेशन

EPFO Rules 2024: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर की घोषणा की है, जो पिछले वर्ष की 8.15% की दर से बढ़कर 8.25% हो गई है।

नई दिल्लीJul 05, 2024 / 11:47 am

Akash Sharma

EPFO Rules 2024: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहक पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2023-24 के लिए अपने खातों में ब्याज न मिलने से चिंतित हैं। सेवानिवृत्ति निधि निकाय की ओर से दिया गया मानक जवाब भी उनकी चिंताओं को कम नहीं करता है। इनमें से ज़्यादातर सवालों के जवाब में EPFO ​​ने एक मानक जवाब दिया है। इसमें लिखा है कि प्रिय सदस्य, प्रक्रिया पाइपलाइन में है और बहुत जल्द ही वहां दिखाई जा सकती है। जब भी ब्याज जमा किया जाएगा, उसे संचित किया जाएगा और पूरा भुगतान किया जाएगा। ब्याज में कोई कमी नहीं होगी। बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर की घोषणा की है, जो पिछले वर्ष की 8.15% की दर से बढ़कर 8.25% हो गई है। इस निर्णय से देश भर के लाखों EPF सदस्यों पर भी असर पड़ेगा।

PF पर 8.25% ब्याज मिलेगा, 2023-24 के लिए 0.10% बढ़ाया

अब एम्प्लॉईज प्रोविडेंट फंड (EPF) अकाउंट में जमा राशि पर 8.25% ब्याज मिलेगा। एम्प्लॉईज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने 10 फरवरी को अपनी 235वीं बैठक में इसकी सिफारिश की। इससे देश के 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा। नई दरें लागू होने के बाद अगर आपके EPF अकाउंट में 1 लाख रुपए जमा हैं, तो इस पर साल में 8,250 रुपए का ब्याज मिलेगा। बता दें कि सरकार की मंजूरी के बाद यह लागू हो जाएगा। 

पिछले साल 8.15% ब्याज तय किया था

पिछले साल EPFO ने EPF की ब्याज दर 8.15% तय की थीं। EPFO एक्ट के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस DA का 12% PF अकाउंट में जाता है। कंपनी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस DA का 12% कॉन्ट्रिब्यूट करती है। कंपनी के 12% कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67% PF अकाउंट में जाता है और बाकी 8.33% पेंशन स्कीम (Pension Scheme) में जाता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / EPFO Rules Change: PF अकाउंट में जमा राशि पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, समझें पूरा कैलकुलेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.