राष्ट्रीय

EPFO की ELI योजना का लाभ लेने के लिए इस तारीख तक करें आधार लिंक, UAN एक्टिवेटशन के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

EPFO Aadhaar Card Link: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि DBT का लाभ केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जिनके UAN और आधार से जुड़े बैंक खाते सक्रिय हैं।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 07:59 pm

Akash Sharma

Employee Provident Fund Organization

EPFO Aadhaar Card Link: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को सक्रिय करने और आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ने की समय सीमा 15 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी है। यह विस्तार केंद्रीय बजट 2024 (Budget) में शुरू की गई रोजगार लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना के तहत लाभ चाहने वाले कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण है। प्रारंभ में 30 नवंबर, 2024 के लिए निर्धारित समय सीमा को अब अधिकतम अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दो बार आगे बढ़ाया गया है।

ELI स्कीम क्या है?

ईएलआई योजना (ELI Scheme) पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन, विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से नियोक्ता सहायता प्रदान करती है। इन लाभों का लाभ उठाने के लिए, कर्मचारियों को अपना यूएएन सक्रिय करना होगा और आधार को अपने बैंक खातों से जोड़ना होगा। जैसा कि ईपीएफओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “ईएलआई योजना का लाभ उठाने के लिए अपने बैंक खाते के साथ अपना आधार जोड़ना अनिवार्य है। अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए इसे समय पर करें!”

ELI योजना क्या प्रदान करती है?

ELI योजना के मुख्य रुप से तीन प्रकार हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-

योजना A: पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए, जिनकी मासिक आय ₹1 लाख तक है, उन्हें एक महीने का वेतन तीन किस्तों में दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा ₹15,000 होगी।

योजना B: विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, नियोक्ताओं और कर्मचारियों को चार साल तक ईपीएफओ अंशदान के साथ प्रोत्साहित किया जाएगा।

योजना C: नियोक्ता-केंद्रित सहायता, दो साल तक प्रत्येक नए कर्मचारी को प्रति माह ₹3,000 तक की प्रतिपूर्ति।

UAN ऐसे करें एक्टिवेट

कर्मचारी इन स्टेप्स को फॉलो करके आधार-आधारित OTP के माध्यम से अपना UAN सक्रिय कर सकते हैं-

Step 1- EPFO सदस्य पोर्टल पर जाएं।

Step 2- “महत्वपूर्ण लिंक” के अंतर्गत “UAN एक्टिवेट करें” पर क्लिक करें।
Step 3- UAN, आधार नंबर (Aadhar Card Number), नाम, जन्मतिथि और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।

Step 4- पिन प्राप्त करने के लिए आधार OTP सत्यापन पूरा करें।

Step 5- एक्टिवेशन को अंतिम रूप देने के लिए OTP दर्ज करें। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें: Post Office में सिर्फ आधार कार्ड से खुल जाएगा Saving Account, बैंकों से अलग यहां मिलेंगे ये खास फायदे

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने दिया ये बयान

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि DBT का लाभ केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जिनके UAN और आधार से जुड़े बैंक खाते सक्रिय हैं। नियोक्ताओं से अनुरोध है कि वे वित्तीय वर्ष के दौरान नियुक्त सभी कर्मचारियों के लिए यह प्रक्रिया पूरी करें। बजट (Budget) में घोषित किए जाने के बावजूद, सरकार ने अभी तक योजना के प्रभावी कार्यान्वयन की तिथि को अधिसूचित नहीं किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / EPFO की ELI योजना का लाभ लेने के लिए इस तारीख तक करें आधार लिंक, UAN एक्टिवेटशन के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.