scriptTelangana में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर | Encounter between police and Naxalites in Telangana, 7 Maoists killed | Patrika News
राष्ट्रीय

Telangana में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

तेलंगाना (Telangana) के मुलुगु जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 7 माओवादि मारे गए।

हैदराबाद तेलंगानाDec 01, 2024 / 02:32 pm

Devika Chatraj

तेलंगाना (Telangana) के मुलुगु जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 7 माओवादियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। यह मुठभेड़ माओवादियों द्वारा मुखबिरी का आरोप लगाकर 2 आदिवासियों की हत्या के ठीक एक सप्ताह बाद सामने आया है। धटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए है। उनमे AK-47 और इंसास राइफल जैसे हथियार बरामद हुए।

ग्रेहाउंड्स और माओवादियों के बीच मुठभेड़

आपको बता दें की एतुरनगरम के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान तेलंगाना पुलिस के विशिष्ट नक्सल रोधी बल ‘ग्रेहाउंड्स’ और माओवादियों के बीच यह जबरदस्त मुठभेड़ हुई।

इतने हथियार हुए बरामद

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों में दो एके 47 राइफल शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि मारे गए माओवादियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति (येलंडु नरसामपेट) का सचिव कुरसाम मंगू उर्फ ​​भद्रू भी शामिल है।

Hindi News / National News / Telangana में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो