इसी बीच एलन मस्क और ट्वीटर पर फ्लोरिडा पेंशन फंड द्वारा शुक्रवार को मुकदमा दायर किया गया है, जिसमें सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटर पर एलन मस्क के अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की गई है। यह रोक 2025 तक लगाने की मांग की गई है। हालांकि ट्वीटर की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
एलन मस्क और ट्वीटर पर दायर मुकदमा में क्या कहा गया है?
फ्लोरिडा पेंशन फंड संस्था द्वारा डेलावेयर चांसरी कोर्ट में एलन मस्क और ट्वीटर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज कराते हुए शिकायत में कहा गया है कि डेलावेयर कानून के तहत मस्क कम से कम 2025 तक ट्वीटर पर अधिग्रहण पूरा नहीं कर सकते हैं। मुकदमा में कहा गया है कि 9% से अधिक ट्विटर हिस्सेदारी खरीदने के बाद मस्क सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए हैं। इसके कारण एलन मस्क जब ही ट्वीटर खरीदारी को पूरा कर सकते हैं जब दो-तिहाई शेयरों होल्डर्स को उनका स्वामित्व नहीं दिया जाता है। इस मामले पर अब तक ना तो एलन मस्क और ना ही ट्वीटर की ओर से कोई रिप्लाई आया है।
यह भी पढ़ें
श्रीलंका खरीदेंगे एलोन मस्क! स्नैपडील के सीईओ ने दी सलाह
अंधकार में है कंपनी का भविष्य
ट्विटर खरीदी की डील फाइनल होने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा था कि एलन मस्क के नेतृत्व में ट्विटर का भविष्य अंधकार में है। किसी को भी यह पता नहीं है कि कंपनी किस ओर जाने वाली है। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल पिछले 10 वर्षों से ट्विटर में काम कर रहे हैं। सीईओ बनने से पहले वह चीफ टेक्निकल अधिकारी पद पर काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें