राष्ट्रीय

Electricity Crisis In Delhi: ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- सिर्फ दो-तीन दिन के कोयले का बचा स्टॉक

Electricity Crisis In Delhi राजधानी के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि किसी भी पावर प्लांट में 15 दिन से कम का स्टॉक नहीं होना चाहिए। अभी ज्यादातर प्लांट में दो-तीन दिन का स्टॉक बचा है। एनटीपीसी ( NTPC )के सारे प्लांट 55 फीसदी क्षमता पर काम कर रहे हैं। कोयले की बहुत बड़ी समस्या इस समय है

Oct 11, 2021 / 12:40 pm

धीरज शर्मा

Electricity Crisis In Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली में बिजली संकट ( Electricity Crisis In Delhi ) के गहराते खतरे को देखते हुए राजनीति भी गर्मा गई है। एक बार फिर केजरीवाल सरकार ने केंद्र पर निशाना साधा है। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ( Satyendra Jain ) ने कहा है कि राजधानी में सिर्फ दो से तीन दिन का ही कोयले का स्टॉक बचा है। केंद्र सरकार के ये बात मान लेनी चाहिए कि बिजली की किल्लत हो गई है।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि किसी भी पावर प्लांट में 15 दिन से कम का स्टॉक नहीं होना चाहिए। अभी ज्यादातर प्लांट में दो-तीन दिन का स्टॉक बचा है। एनटीपीसी ( NTPC )के सारे प्लांट 55 फीसदी क्षमता पर काम कर रहे हैं। कोयले की बहुत बड़ी समस्या इस समय है।
यह भी पढ़ेंः Electricity Crisis In Delhi: ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा- ना कोई संकट था और ना होगा

https://twitter.com/ANI/status/1447431275329978370?ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक बार फिर बिजली संकट के बीच केंद्र पर निशान साधा है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ये मानने को राजी नहीं कि देश के साथ-साथ दिल्ली में बिजली की किल्लत बढ़ रही है। ज्यादा प्लांटों को कोयल की कमी के चलते बंद कर दिया गया है।
वहीं दिल्ली में दो से तीन दिन के कोयले का ही स्टॉक बचा है। ये स्थिति तब है जब पावर प्लांट सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चल रहे हैं। यही ये पूरी कैपेसिट से चलें तो कुछ घंटों में स्थिति खराब हो जाएगी।
यह भी पढ़ेंः बिजली संकट : देश डूब सकता है अंधेरे में, खत्म हो रहा कोयले का स्टॉक

तैयार है टाटा पावर
उधर दूसीर तरफ टाटा पावर ने भी इस मामले में बयान जारी किया है। कहा है कि ऊर्जा मंत्रालय, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से मिली सहायता के बाद अब हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पावर प्लांट पर्याप्त मात्रा में बिजली सप्लाई करेंगे। हम सहायता के लिए उनके आभारी हैं।
बता दें, कि दिल्ली, पंजाब और यूपी समेत पांच राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर बिजली संकट की हालत बता चुके हैं। कई राज्यों में कोयले की कमी की वजह से पावर प्लांट बंद हो चुके हैं।
बिजली की कटौती 10 से 12 घंटे तक हो रही है लेकिन उर्जा मंत्री आरके सिंह का कहना है कि इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। बिजली संकट जैसी कोई स्थिति नहीं है।

Hindi News / National News / Electricity Crisis In Delhi: ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- सिर्फ दो-तीन दिन के कोयले का बचा स्टॉक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.