scriptElectoral Bonds: बीफ कारोबारियों से पार्टियों ने लिया करोड़ों का चंदा, जानिए कौन है देश की सबसे बड़ी गोश्त एक्सपोर्ट कंपनी | Electoral Bonds Parties took donations of Rs 7 crore from beef traders | Patrika News
राष्ट्रीय

Electoral Bonds: बीफ कारोबारियों से पार्टियों ने लिया करोड़ों का चंदा, जानिए कौन है देश की सबसे बड़ी गोश्त एक्सपोर्ट कंपनी

Electoral Bonds Data: सबसे ज्यादा चंदा फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने दिया है। लॉटरी फील्ड से जुड़ी इस कंपनी के मालिक लॉटरी किंग सेटिंयागो मार्टिन हैं। बीफ एक्सपोर्ट करने वाली अल्लान संस प्राइवेट लिमिटेड, फ्रीगोरीफिको अलाना प्राइवेट लिमिटेड और फ्यूचर गेमिंग भी उसी लिस्ट में शामिल हैं।

Mar 18, 2024 / 03:33 pm

Akash Sharma

Parties took donations worth crores from electoral bond beef traders

इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड बीफ कारोबारियों से पार्टियों ने लिया करोड़ों का चंदा

Electoral Bonds Data: राजनीतिक दलों को करोड़ों रुपये का चंदा देने वालों में से तीन कंपनियां बीफ का कारोबार करती हैं। इन कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदकर करोडों रुपये डोनेट किए हैं। बता दें कि सबसे ज्यादा चंदा फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने दिया है। लॉटरी फील्ड से जुड़ी इस कंपनी के मालिक लॉटरी किंग सेटिंयागो मार्टिन हैं। एक समय पर वह म्यांमार में मजदूरी करते थे, आज अरबों के मालिक हैं। बीफ एक्सपोर्ट करने वाली अल्लान संस प्राइवेट लिमिटेड, फ्रीगोरीफिको अलाना प्राइवेट लिमिटेड और फ्यूचर गेमिंग भी उसी लिस्ट में शामिल हैं।

अल्लाना ग्रुप की 3 कंपनियों ने खरीदे 7 करोड़ के चुनावी बॉन्ड

अल्लाना ग्रुप की तीन कंपनियों ने 7 करोड़ का चंदा दिया है। हालांकि इस कंपनी पर अप्रैल, 2019 में इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। छापेमारी के 9 महीने के अंदर अल्लाना ग्रुप ने 7 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद लिए। इनकम टैक्स अधिकारियों ने बताया कि अल्लाना कंपनी भैंस का गोश्त एक्सपोर्ट करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। साथ ही अल्लान ग्रुप पर आरोप है कि उसने करीब दो हजार करोड़ रुपये के टैक्स की चोरी की है।

अल्लाना ग्रुप ने कब-कब खरीदे बॉन्ड


अल्लाना संस ने 9 जुलाई, 2019 को इलेक्टोरल बॉन्ड के तौर पर 2 करोड़ रुपये डोनेट किए थे। इसके बाद 9 अक्टूबर को एक करोड़ का चंदा दिया। फ्रीगोरीफिको अल्लाना ने 9 जुलाई, 2019 में 3 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे। अल्लाना ग्रुप से जुड़ी अलाना कोल्ड स्टोरेज ने 9 जुलाई, 2019 को ही एक करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे। तीनों कंपनियां अल्लाना ग्रुप से जुड़ी है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इसका सालाना टर्नओवर 500 से 1000 करोड़ के बीच है।

Hindi News / National News / Electoral Bonds: बीफ कारोबारियों से पार्टियों ने लिया करोड़ों का चंदा, जानिए कौन है देश की सबसे बड़ी गोश्त एक्सपोर्ट कंपनी

ट्रेंडिंग वीडियो