-चार चरणों में 45 करोड़ मतदाता कर चुके हैं मतदान। -चार चरणों में 66.95 फीसदी मतदान हुआ है ।
आंध्र प्रदेश ने रचा कीर्तिमान
-25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों के लिए आंध्र प्रदेश में 81.86 फीसदी मतदान हुआ, जो चौथे चरण में देश में सबसे अधिक है। यह राज्य में अब तक का सर्वाधिक मतदान भी है। -3,33,40, 560 ने लोकसभा के लिए वोट किया, जबकि 3,33,40,333 ने विधानसभा के लिए मतदान किया आंध्र में।
श्रीनगर : 34 साल का रिकॉर्ड टूटा
38 फीसदी मतदान हुआ श्रीनगर लोकसभा सीट पर, जो 1996 के बाद सर्वाधिक है। 1996 में 41 फीसदी मतदान हुआ था। ईयर – प्रतिशत 2019 – 14.43% 2014 – 25.86% 2009 – 25.55% 2004 – 18.57% 1999 – 11.93% 1998 – 30.06% ये भी पढ़ें: ICICI बैंक जारी किया चेतावनी नोटिस, ‘ग्राहक सेवा धोखाधड़ी’ से बचने के लिए साझा किए ये सेफ्टी टिप्स