scriptLok Sabha Elections 2024: चौथे चरण तक 66.95 फीसदी वोटिंग, इतने करोड़ मतदाता कर चुके मतदान, श्रीनगर में टूटा 34 साल का रिकॉर्ड | Election Commission 45 crore voters have voted in Lok Sabha elections till fourth phases | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण तक 66.95 फीसदी वोटिंग, इतने करोड़ मतदाता कर चुके मतदान, श्रीनगर में टूटा 34 साल का रिकॉर्ड

Election Commission: चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चार चरण में 66.95 फीसदी वोटिंग हुई है। अब तक 45 करोड़ों लोग मतदान कर चुके हैं।

नई दिल्लीMay 17, 2024 / 07:21 am

Akash Sharma

EC
Election Commission: देश में लोकसभा चुनाव के लिए चार चरण की वोटिंग हो चुकी है। अब तक कितना मतदान हुआ है और कितने लोगों ने वोट डाला है, चुनाव आयोग ने इसकी अपडेट जानकारी दी। आयोग के मुताबिक, पहले चार चरण में 66.95 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, अब तक 45 करोड़ों लोग मतदान कर चुके हैं।
-चार चरणों में 45 करोड़ मतदाता कर चुके हैं मतदान। 

-चार चरणों में 66.95 फीसदी मतदान हुआ है 

आंध्र प्रदेश ने रचा कीर्तिमान

-25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों के लिए आंध्र प्रदेश में 81.86 फीसदी मतदान हुआ, जो चौथे चरण में देश में सबसे अधिक है। यह राज्य में अब तक का सर्वाधिक मतदान भी है।
-3,33,40, 560 ने लोकसभा के लिए वोट किया, जबकि 3,33,40,333 ने विधानसभा के लिए मतदान किया आंध्र में।

श्रीनगर : 34 साल का रिकॉर्ड टूटा

38 फीसदी मतदान हुआ श्रीनगर लोकसभा सीट पर, जो 1996 के बाद सर्वाधिक है। 1996 में 41 फीसदी मतदान हुआ था।

Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण तक 66.95 फीसदी वोटिंग, इतने करोड़ मतदाता कर चुके मतदान, श्रीनगर में टूटा 34 साल का रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो