झारखंड की 38 सीटों पर होगी वोटिंग
झारखंड की 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए सोमवार को
चुनाव प्रचार थम गया। इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में बरहेट सीट से झामुमो उम्मीदवार के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन, राजधनवार सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम
बाबूलाल मरांडी, गांडेय सीट से झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, नाला सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, चंदनकियारी सीट पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, महागामा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा में कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी, मधुपुर में झामुमो कोटे के मंत्री हफीजुल हसन, डुमरी सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में मंत्री बेबी देवी, सिल्ली सीट पर आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो और दुमका सीट पर सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन शामिल हैं।
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर होगा चुनाव
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुख्य लड़ाई है। जहां एक तरफ
महायुति अपनी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ
महाविकास अघाड़ी इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है। महायुति में एकनाश शिंदे वाली शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की एनसीपी है वहीं महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस पार्टी है।