scriptWeather News: दिल्ली में 3 जून तक दिखेगा हीटवेव का असर, उसके बाद मिलेगी राहत, जानिए कब होगी झमाझम बारिश? | effect of heat wave will be visible in Delhi till June 3 after that there will be relief know when will there be heavy rain | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather News: दिल्ली में 3 जून तक दिखेगा हीटवेव का असर, उसके बाद मिलेगी राहत, जानिए कब होगी झमाझम बारिश?

Weather News: दिल्ली में शुक्रवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मुंगेशपुर में तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा, पूसा में 47.9, नजफगढ़ में 48.3 और पीतमपुरा में 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

नई दिल्लीJun 01, 2024 / 01:32 pm

Paritosh Shahi

Weather News: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी भीषण गर्मी जारी रही। 29 मई की शाम को हुई हल्की बूंदा-बांदी और तेज हवाओं ने भले ही कुछ देर के लिए राहत दी हो, इसके बावजूद हीट वेव से लोगों का हाल बेहाल है। हालांकि, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि 3 जून तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। अगर शुक्रवार की बात करें तो दिल्ली में 49 डिग्री और नोएडा में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिल्ली में शुक्रवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मुंगेशपुर में तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा, पूसा में 47.9, नजफगढ़ में 48.3 और पीतमपुरा में 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

बढ़ी बिजली की मांग

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-4 के आंकड़ों के मुताबिक, नोएडा में भी तापमान 47.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 3 जून के बाद लोगों को हीट वेव का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते पारा नीचे गिरेगा और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। इस भीषण गर्मी में दिल्ली में एक ओर पानी की किल्लत होने लगी है तो दूसरी ओर बिजली की मांग भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 8,302 मेगावाट तक पहुंच चुकी है। दिल्ली में बिजली की खपत बीते वर्ष के मुकाबले करीब 900 मेगावाट अधिक है। वहीं, पानी की किल्लत की बात करें तो दिल्ली के कई इलाकों में केवल एक बार पानी की सप्लाई की जा रही है। कई इलाके ऐसे हैं, जहां दिन में एक बार भी पानी नहीं आ रहा है। ऐसे इलाकों में जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित गाजियाबाद में लोगों को बिजली के संकट का सामना करना पड़ रहा है। नो पावर कट जोन कहे जाने वाले इन इलाकों में भी लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / National News / Weather News: दिल्ली में 3 जून तक दिखेगा हीटवेव का असर, उसके बाद मिलेगी राहत, जानिए कब होगी झमाझम बारिश?

ट्रेंडिंग वीडियो