राष्ट्रीय

AAP विधायक के घर सुबह-सुबह ED की रेड, संजय सिंह बोले ‘PM Modi की तानाशाही जारी’

ED Action Against MLA Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली के ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उन्हें गिरफ्तार करने आई है।

नई दिल्लीSep 02, 2024 / 11:22 am

Akash Sharma

ED Action Against Delhi AAP MLA Amanatullah Khan

ED Action Against MLA Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली के ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उन्हें गिरफ्तार करने आई है। आज सुबह सोमवार 2 सितंबर को AAP विधायक ने X पर पोस्ट शेयर कर बताया कि ED की टीम दिल्ली पुलिस के साथ उन्हें गिरफ्तार करने आई है।आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ED की रेड का वीडियो शेयर कर कहा है कि प्रधानमंत्री और ED की तानाशाही जारी है। जानकारी के अनुसार जब जांच एजेंसी की टीम दिल्ली पुलिस के साथ अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Waqf Board money laundering cases) की जांच को लेकर ईडी की टीम आप विधायक के यहां पहुंची।
मोदी और ED की तानाशाही जारी’

अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर लिखा, ‘अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?’ इसके कुछ देर बाद आप नेता संजय सिंह ने छापेमारी का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘ईडी की निर्दयता देखिए। अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए। उनसे आगे के लिए समय मांगा।उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है। घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है।’

Hindi News / National News / AAP विधायक के घर सुबह-सुबह ED की रेड, संजय सिंह बोले ‘PM Modi की तानाशाही जारी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.