राष्ट्रीय

अचानक हेमंत सोरेन के घर पहुंची ED की टीम, गिरफ्तार हो सकते हैं मुख्यमंत्री!

ED team suddenly reached Hemant Soren house: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाले के मामले में शक के घेरे में हैं।

Jan 29, 2024 / 11:38 am

Prashant Tiwari

 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से लगातार नोटिस देने के बावजूद पेश न होने और न ही उसका जवाब देने के कारण ED की टीम आज सुबह-सुबह उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गई। ईडी की टीम पहुंचने के बाद हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, सोरेन आवास में ही मौजूद हैं और अगर ED को जरुरत महसूस हुई तो वह आज उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

जमीन घोटाले में शक के घेरे में है सोरने

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाले के मामले में शक के घेरे में हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि सोरेन ने खुद पूछताछ के लिए एजेंसी को वक्त दिया था या फिर अचानक उनके आवास पर छापेमारी की गई है। इससे पहले 20 जनवरी को रांची में ईडी ने सोरेन से उनके आवास में सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झामुमो के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से सड़कों पर निकलकर आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। इसको देखते हुए रांची में भी सोरेन के आवास के आसपास सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। वहीं, दिल्ली में शांति निकेतन स्थित उनके आवास पर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती को देखते हुए सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका भी जाहिर की जा रही है।

 

ED ने मांगा था समय

बता दें कि प्रवर्तन निर्देशालय ने हेमंत सोरेन को 22 जनवरी को समन भेजकर 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ का वक्त मांगा था। इसके बाद सीएम ने ईडी को एक पत्र भेजकर बाद में पूछताछ का वक्त देने की बात कही थी। इसके बाद ईडी ने फिर 25 जनवरी को मेल के जरिए सीएम को 29 या 31 जनवरी को पूछताछ करने के लिए वक्त देने की बात कही। साथ ही एजेंसी ने कहा है कि अगर सीएम वक्त नहीं देते हैं, तो जांच पदाधिकारी उनके पास आकर पूछताछ करेंगे।

cm_soren.jpg

 

शनिवार को दिल्ली आए थे मुख्यमंत्री

इस बीच मुख्यमंत्री शनिवार की रात 9 बजे रांची से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। दिल्ली में उन्होंने अपने आवास पर कानूनी पहलुओं पर रायशुमारी की। अटकलें थीं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 जनवरी की बजाय 31 जनवरी का वक्त दे सकते हैं। झामुमो सूत्रों के मुताबिक, ईडी को पूछताछ के लिए सीएम हाउस या एजेंसी के कार्यालय में से किसी एक जगह पूछताछ करने की सूचना भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें: शास्त्रों और वेदों के मंत्रों से ठीक होगी बीमारियां, आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने शुरू किया शोध

Hindi News / National News / अचानक हेमंत सोरेन के घर पहुंची ED की टीम, गिरफ्तार हो सकते हैं मुख्यमंत्री!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.