राष्ट्रीय

नवाब मलिक के बेटे पर कसा ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन मामले में भेजा समन

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके बेटे फराज पर शिकंजा कसा है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन मामले में फराज को समन भेजा है।

Mar 01, 2022 / 10:55 am

धीरज शर्मा

ED Summons Faraz Malik Son of NCP Leader Nawab Malik In Money Laundering Case

दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद लगातार उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) ने अब उनके बेटे फराज मलिक को भी समन भेजा है। दरअसल, ईडी ने फराज मलिक को समन भेजकर तलब किया है। मिली जानकारी के मुताबिक फराज को समन सोमवार को भी भेजा गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। बता दें कि इससे पहले ईडी ने इसी तरह एनसीपी नेता नवाब मलिक से पूछताछ की फिर उन्हें दफ्तर ले गए और वहीं 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उधर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने मामले को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट ( Bombay High Court ) में याचिका दायर की है।

दरअसल स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण एनसीपी नेता नवाब मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उन्हें छुट्टी मिल गई है और वे फिर से ईडी की हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ें – नवाब मलिक की ईडी की हिरासत में बिगड़ी तबीयत, अस्तपाल में किया गया भर्ती

नवाब मलिक ने की तुरंत रिहा करने की मांग

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ईडी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द करने के लिए कोर्ट में अपील की है। मलिक ने अपनी याचिका में कहा है कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है। इसी आधार पर उन्होंने तुरंत रिहाई की मांग की है।
https://twitter.com/ANI/status/1498511751910129665?ref_src=twsrc%5Etfw

केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

याचिका में मलिक ने कहा कि ‘मैं पहला नहीं हूं, जिसे निशाना बनाया गया है। यह देशभर में चिंता बढ़ाने वाला ट्रैंड है, जहां सत्ता में बैठी पार्टी की तरफ से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।’

दरअसल बीते बुधवार को एनसीपी नेता को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उन पर दाऊद इब्राहिम के करीबी से संपत्ति खरीदने का आरोप है। इसके अलावा मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में भी ईडी जांच कर रही है।



प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मलिक की गिरफ्तारी के बाद बताया कि, नवाब मलिक ने कथित रूप से मुनिरा प्लंबर से 300 करोड़ रुपए का प्लाट कुछ लाख रुपए में एक कंपनी के जरिये हड़पा था। इस कंपनी का नाम सॉलिड्स इन्वेस्टमेंट प्रा.लि. है और कंपनी का मालिक मलिक परिवार है।

यह भी पढ़ें – ‘नमस्‍ते ट्रंप’ के चक्‍कर में फैला कोरोना, महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक का PM मोदी पर आरोप

Hindi News / National News / नवाब मलिक के बेटे पर कसा ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन मामले में भेजा समन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.