
लोकसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय की तबाड़तोड़ कार्रवाई जारी है। नौकरी के बदले जमीन घूसकांड में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ की जा रही है तो वहीं बिहार से अलग होकर बने राज्य झारखंड में निदेशालय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलाश रहा है। हेमंत सोरेन का पिछले 24 घंटे से अता पता भी नहीं है।
इस बीच ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की। इस दौरान जांच टीम ने कुछ कागजात और उनकी बीएमडब्ल्यू ही जब्त कर ली है। बताया जाता है कि भूमि स्वामित्व के अवैध परिवर्तन से जुड़े धनशोधन के मामले में ईडी टीम सोरेन के आवास पहुंची। टीम ने घर में 12 घंटे से अधिक समय तक डेरा डाले रखा लेकिन सोरेन नहीं मिले।
वहीं सोरेन ने ईडी पर राज्य सरकार के कामकाज में बाधा डालने और राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित होकर काम करने का आरोप लगाया है। हेमंत सोरेन ने ईडी को पूछताछ के लिए 31 जनवरी को दोपहर एक बजे उनके आवास पर बयान दर्ज कराने के लिए मंजूरी दे दी है। इसी 20 जनवरी को सोरेन से रांची में उनके आवास पर पूछताछ की थी और उनसे कहा था कि वो पूछताछ के लिए 29 जनवरी या 31 जनवरी में से किस दिन आएंगे।
धारा 144 लागू
झारखंड के मुख्यमंत्री की ईडी तलाश कर रही है। इसी बीच रांची के एसडीएम ने मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी दफ़्तर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी है जो आज रात 10 बजे तक लागू रहेगी।
कार है बेनामी
प्रवर्तन निदेशालय को छापे में मिली बीएमडब्लयू कार बेनामी है। इसका इस्तेमाल लंबे समय से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं। इसके अलावा निदेशालय के अधिकारियों को 36 लाख रुपए की नकदी भी मिली है।
Updated on:
30 Jan 2024 01:10 pm
Published on:
30 Jan 2024 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
