राष्ट्रीय

चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय के घर ED की रेड, पटना-दिल्ली और बेंगलुरु में छापेमारी

Hulas Pandey ED Raid: पूर्व विधायक और लोजपा नेता हुलास पांडेय के ठिकानों पर ED की टीम ने धावा बोल दिया। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) नेता हुलास पांडेय के ठिकानों पटना के गोला रोड, दिल्ली सहित बेंगलुरु में ED ने छापेमारी की है।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 02:42 pm

Akash Sharma

ED Raid News

Hulas Pandey ED Raid News: पूर्व विधायक और लोजपा नेता हुलास पांडेय के ठिकानों पर ED की टीम ने धावा बोल दिया। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) नेता हुलास पांडेय के ठिकानों पटना के गोला रोड, दिल्ली सहित बेंगलुरु में ED ने छापेमारी की है। ED की टीम ने आज यानी शुक्रवार, 27 दिसंबर, 2024 की सुबह हुलास पांडे के आवास पर छापेमारी शुरू की। बता दें कि हुलास पांडे चिराग पासवान के बेहद करीबी माने जाते हैं।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के संग हुल्लास पांडेय (फाइल फोटो)

कौन हैं हुलास पांडे?

एलजेपीआर के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बेहद करीबी हुल्लास पांडेय के तीन ठिकाने पर ED ने छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, पटना में 2, बेंगलुरु और दिल्ली में एक-एक ठिकाना शामिल है। जानकारी के अनुसार यह कारवाई आय से अधिक संपत्ति को लेकर की जा रही है। हुलास पांडेय जाने-माने बाहुबली नेता सुनील पांडेय के छोटे भाई हैं। बता दें कि इनके ऊपर पहले से कई केस भी दर्ज हैं। सुनील पांडेय और हुलास पांडेय के एक और भाई संतोष पांडेय भी हैं वह राजनीति में सक्रिय नहीं हैं लेकिन उनका कंस्ट्रक्शन का अपना बड़ा कारोबार है।
ये भी पढ़ें:

Hindi News / National News / चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय के घर ED की रेड, पटना-दिल्ली और बेंगलुरु में छापेमारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.