राष्ट्रीय

लालू यादव से ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ,अब मीसा और तेजस्वी से होंगे सवाल

Lalu Yadav ED: जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव से दस घंटे तक पूछताछ की। अब उनके बेटे तेजस्वी यादव और उनकी बेटी मीसा भारती से इस मामले में पूछताछ करेगा।

Jan 29, 2024 / 10:43 pm

Anand Mani Tripathi

Lalu Yadav ED: जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव से दस घंटे तक पूछताछ की। पटना कार्यालय में सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह पूछताछ रात नौ बजे तक चली। इसके बाद लालू यादव अपने घर चले आए हैं। पूछताछ के दौरान निदेशालय के बाहर भारी संख्या में कार्यकताओं और राजनीतिक समर्थकों को जमावड़ा रहा। यह जमावड़ा धीरे धीरे इतना बढ़ गया कि निदेशालय की सुरक्षा के लिए कार्यालय के बाहर एक बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।

अब बेटे और बेटी से पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय लालू यादव से पूछताछ के बाद अब उनके बेटे तेजस्वी यादव और उनकी बेटी मीसा भारती से इस मामले में पूछताछ करेगा। पूछताछ के लिए निदेशालय ने मंगलवार को उन्हें कार्यालय बुलाया है। यह मामला तब का है जब लालू यादव रेलमंत्री थे और उन पर आरोप है कि उन्होंने जमीन लेकर लोगों को रेलवे में तमाम पदों पर नौकरी दी है। इस मामले में लालू यादव सहित परिवार के कई सदस्य आरोपी हैं।

ईडी कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा
नौकरी के बदले जमीन में मामले में चल रही पूछताछ को देखते हुए प्रवर्तन कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में राजद प्रमुख लालू यादव सहित बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती से भी पूछताछ की जानी है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय पटना का सुरक्षा घेरा सीआरपीएफ का सौंप दिया गया है।

Hindi News / National News / लालू यादव से ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ,अब मीसा और तेजस्वी से होंगे सवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.