ये है पूरा मामला ED के बयान के अनुसार 1 दिसंबर 2021 को केंद्रीय एजेंसी ने DMK सांसद जगतरक्षकन उनके परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी के खिलाफ फेमा की धारा 16 के तहत FEMA शिकायत दर्ज की।
FEMA की धारा 37ए के 89.19 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया गया है। ED ने यह भी कहा कि डीएमके सांसद ने एक श्रीलंकाई संस्था में लगभग 9 करोड़ रुपये का निवेश किया था। बीते वर्ष आयकर विभाग ने Tax चोरी से जुड़े केस में सांसद जगतरक्षकन के 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।