scriptBBC की बढ़ी मुश्किल, विदेशी फंडिंग में अनियमितता के मामले में ED ने ठोका मुकदमा | ED files case against BBC for irregularities in foreign funds | Patrika News
राष्ट्रीय

BBC की बढ़ी मुश्किल, विदेशी फंडिंग में अनियमितता के मामले में ED ने ठोका मुकदमा

ED Files Case Against BBC: ब्रिटिश न्यूज़ ग्रुप बीबीसी की देश में मुश्किल अब और बढ़ गई है। बीबीसी इंडिया के खिलाफ आज ईडी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

Apr 13, 2023 / 01:21 pm

Tanay Mishra

ed_files_case_against_bbc.jpg

ED files case against BBC

पिछले कुछ समय से ब्रिटिश न्यूज़ ग्रुप बीबीसी – BBC (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन – British Broadcasting Corporation) को भारत में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी साल फरवरी में बीबीसी इंडिया (BBC India) के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिसों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से छापा पड़ा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 60 घंटे तक बीबीसी इंडिया के दोनों ऑफिसों में सर्वेक्षण किया था। इस सर्वेक्षण के कुछ दिन बाद लगा कि अब बीबीसी की मुश्किलें खत्म हो गई, पर ऐसा नहीं हुआ। आज देश के प्रवर्तन निदेशालय (ED – Enforcement Directorate) ने बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


विदेशी फंडिंग में अनियमितता है वजह

ईडी ने आज, गुरूवार, 13 अप्रैल को देश में बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे की वजह के बारे में जानकरी देते हुए ईडी ने बताया कि विदेशी मुद्रा की फंडिंग में अनियमितता के चलते देश में बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1646393561582276608?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 71,000 युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना किया पूरा, वितरित किए नियुक्ति पत्र

FEMA के तहत ठोका मुकदमा


ईडी ने बीबीसी के खिलाफ देश में यह मुकदमा फेमा के तहत दर्ज कराया है। FEMA, यानी कि Foreign Exchange Management Act। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बीबीसी ऑफिसों में सर्वेक्षण के दौरान न्यूज़ ग्रुप के इंटरनेशनल टैक्स में भी गलती मिली थी। इसी आधार पर उन्होंने ईडी को रिपोर्ट सौंपी और ईडी ने भारत में बीबीसी पर मुकदमा दर्ज कराया।

BBC डॉक्यूमेंट्री नहीं है वजह

बीबीसी की तरफ से इसी साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) के बारे में एक विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई थी। इस डॉक्यूमेंट्री को देश में बैन कर दिया गया था। पर इस डॉक्यूमेंट्री की वजह से बीबीसी की दुनिया के कई देशों ने निंदा की थी। ईडी ने आज बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए साफ कर दिया है कि पीएम मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से कुछ लेना-देना नहीं है। परीपटप सबूत होने पर ही ईडी ने आज बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें

रुपये में 14 पैसे की उछाल, अमरीकी डॉलर के सामने पहुंचा 81.97

Hindi News / National News / BBC की बढ़ी मुश्किल, विदेशी फंडिंग में अनियमितता के मामले में ED ने ठोका मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो