विदेशी फंडिंग में अनियमितता है वजह
ईडी ने आज, गुरूवार, 13 अप्रैल को देश में बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे की वजह के बारे में जानकरी देते हुए ईडी ने बताया कि विदेशी मुद्रा की फंडिंग में अनियमितता के चलते देश में बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 71,000 युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना किया पूरा, वितरित किए नियुक्ति पत्र
FEMA के तहत ठोका मुकदमा ईडी ने बीबीसी के खिलाफ देश में यह मुकदमा फेमा के तहत दर्ज कराया है। FEMA, यानी कि Foreign Exchange Management Act। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बीबीसी ऑफिसों में सर्वेक्षण के दौरान न्यूज़ ग्रुप के इंटरनेशनल टैक्स में भी गलती मिली थी। इसी आधार पर उन्होंने ईडी को रिपोर्ट सौंपी और ईडी ने भारत में बीबीसी पर मुकदमा दर्ज कराया।
BBC डॉक्यूमेंट्री नहीं है वजह
बीबीसी की तरफ से इसी साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) के बारे में एक विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई थी। इस डॉक्यूमेंट्री को देश में बैन कर दिया गया था। पर इस डॉक्यूमेंट्री की वजह से बीबीसी की दुनिया के कई देशों ने निंदा की थी। ईडी ने आज बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए साफ कर दिया है कि पीएम मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से कुछ लेना-देना नहीं है। परीपटप सबूत होने पर ही ईडी ने आज बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।