एंप्लॉयमेंट पर पड़ेगा असर
इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, AI के चलते प्रोडक्टिविटी में तो बढ़ोतरी होने वाली है, लेकिन इससे रोजगार पर बुरा असर भी पड़ सकता है। इसके साथ ही एआई के चलते भविष्य में काम के तौर-तरीकों को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है। इससे ग्लोबल इकोनॉमी (Global Economy) में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि AI के कारण अगले पांच वर्षों में 23 फीसदी नौकरियों में बदलाव होने का अनुमान है। इसमें कुछ नौकरियों में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि होगी। लेकिन, अन्य में 12.3 प्रतिशत की गिरावट भी आएगी।
आज पेश होने जा रहा बजट
मालूम हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करेंगी। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो चुका है जो कि 12 अगस्त तक चलने वाला है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा और वित्त मंत्री सीतारमण का लगातार सातवां बजट होने वाला है।