AAP ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
इसकी सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी भड़क गई। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हार सामने देख, कांप उठी भाजपा। बीजेपी की दिल्ली पुलिस पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। बीजेपी वाले दिनदहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर भाजपाई पट्टी बंधी है।आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए आतिशी ने लिखा कि दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुँच जाते हैं। वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख़ को जवाब देंगे! यह भी पढ़ें