scriptEarthquake: उत्तर भारत में फिर भूकंप के तेज झटके, 4.0 रही तीव्रता, किश्तवाड़ रहा केंद्र | Earthquake Strong tremors again in North India intensity was 4 in jammu kashmir | Patrika News
राष्ट्रीय

Earthquake: उत्तर भारत में फिर भूकंप के तेज झटके, 4.0 रही तीव्रता, किश्तवाड़ रहा केंद्र

Earthquake: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया

नई दिल्लीApr 18, 2024 / 10:36 pm

Anish Shekhar

Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने कहा कि झटके ठीक भारतीय मानक समय (आईएसटी) रात 8:52 बजे आए। एनसीएस ने साझा किया कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 33.32 और देशांतर 76.67 पर 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
एनसीएस ने एक्स पर पोस्ट किया, “परिमाण का भूकंप: 4.0, 18-04-2024 को 20:52:34 IST पर आया, अक्षांश: 33.32 और लंबाई: 76.67, गहराई: 5 किमी, क्षेत्र: किश्तवाड़, जम्मू और कश्मीर।”

पिछले हफ्ते, शनिवार, 13 अप्रैल को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।
एनसीएस ने एक्स पर पोस्ट किया, “तीव्रता का भूकंप: 3.3, 13-04-2024 को 20:38:40 IST पर आया, अक्षांश: 30.19 और लंबाई: 80.43, गहराई: 5 किमी, स्थान: पिथौरागढ, उत्तराखंड।” )

Hindi News / National News / Earthquake: उत्तर भारत में फिर भूकंप के तेज झटके, 4.0 रही तीव्रता, किश्तवाड़ रहा केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो