14 गुजरात, 8 महराष्ट्र में लगेंगे
28 सिस्मोमीटर में से 22 को अलाइनमेंट के साथ स्थापित किया जाएगा। इनमें से 14 गुजरात और आठ महाराष्ट्र में होंगे। इसके अलावा शेष छह सिस्मोमीटर भूकंप संभावित क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। जापानी विशेषज्ञों ने इसके लिए सर्वेक्षण भी किया था। अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508 किलोमीटर में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम तेज गति से जारी है।
सड़क पर गड्ढा और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के बारे में पहले ही बता देगा सेंसर
जोधपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर के शोधकर्ताओं ने सड़क पर ड्राइविंग को सुरक्षित बनाने के लिए इंटरनेट ऑफ व्हीकल (आइओवी) आधारित एक तकनीक विकसित की है। इसमें वाहनों के मध्य रियल टाइम कम्युनिकेशन होगा। खास बात ये है कि इसमें सड़क पर गड्ढा होने की स्थिति में वाहन का सेंसर आधा किलोमीटर पहले ही वाहन चालक को सूचित करे देगा। ट्रैफिक जाम की स्थिति होने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के बारे में भी वाहन चालकों को पहले ही सतर्क कर दिया जाएगा। यह एक तरह से एडवांस सेंसर जैसा है, जो वाहन चालकों को सडक़ की हर स्थिति के बारे में जानकारी देता रहेगा।
आईआईटी जोधपुर ने विकसित की नई तकनीक
यह शोध आईआईटी जोधपुर के कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देबाशीष दास और पीएचडी छात्रा हिमानी सिकरवार ने किया है। शोध को आईईईई ट्रांजेक्शन्स ऑन इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स में प्रकाशित किया गया है।
इमरजेंसी अलर्ट आएगा
इस तकनीक का उपयोग किसी दुर्घटना या रोड की खतरनाक स्थिति के बारे में आपातकालीन अलर्ट जारी करने के लिए भी किया जा सकता है ताकि आसपास वाहन चालक सचेत हो जाएं और जरूरी कदम उठा सकें।
खराब सड़कों के बारे में भी बताएगा
इस नेटवर्क की मदद से जुटाए गए आंकड़ों का विश्लेषण कर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का पता लगाया जा सकता है। साथ ही ऐसी सडक़ों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा सकती है, जिनकी स्थिति खराब है। इस तकनीक में यूजऱ का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।