देश में एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती हिली है। हालांकि इस भूकंप में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 बताई गई है। भूकंप के झटकों से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भी रिक्टरस्कैल 4.8 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस के मुताबिक यहां पर 7 बजकर 7 मिनट पर झटके महसूस किए गए।
यह भी पढ़ेँः Earthquake In Indonesia: भूकंप के झटकों से हिला इंडोनेशिनया, रिक्टर स्कैल पर 7.6 रही तीव्रता, सुनामी का अलर्ट वहीं एक दिन पहले हिमाचल में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.8 मापी गई है। मंडी में आए इस भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NSS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 होने की वजह से किसी भी तरह नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ेँः वेलूर में आज सुबह 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए
24 घंटे में दूसरी बार महसूस किए गए झटकेदरअसल हिमाचल में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटकों से धरती कांपी थी। इससे पहले 22 दिसंबर को मंडी जिले में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं बीते 24 घंटे में देश में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।