राष्ट्रीय

दिल्ली के नजदीक भूकंप के झटके से कांपी धरती, 10 KM नीचे रहा केंद्र

Earthquake in Delhi NCR: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, हरियाणा के फरीदाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

फरीदाबादNov 06, 2024 / 11:11 am

Anish Shekhar

Earthquake in Delhi NCR: देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक आए भूकंप से NCR में कंपन महसूस हुए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, हरियाणा के फरीदाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार को सुबह-सुबह आए झटके दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) तक पहुंचे हैं। हालांकि, झटके तेज न होने के चलते इसे ‘साइलेंट झटके’ कहा जा रहा है। इन झटकों से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
दिल्ली के पास फरीदाबाद में 06 नवंबर की सुबह करीब 9:25 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके आए। दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए इन झटकों से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि फरीदाबाद में करीब 9:25 पर भूकंप के झटके आए थे, जिनकी तीव्रता स्केल पर करीब 2.5 थी और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

Hindi News / National News / दिल्ली के नजदीक भूकंप के झटके से कांपी धरती, 10 KM नीचे रहा केंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.