इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में करीब सवा दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 2.8 रही। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि इसका केंद्र 16 किलोमीटर धरती के अंदर पाया गया। यह अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम केमांग इलाका में आया। यह केमांग से 10 किलोमीटर दूर अक्षांश 27 उत्तर और देशांतर: 92.57 पूर्व में आया। भूकंप 16 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया था।