घर बैठे-बैठे हो सकती है जेब खाली, E-Challan स्कैम से बचने के जान लें तरीके
Online E-Challan Scams: ट्रैफिक चालान को लेकर एक नया स्कैम मार्केट में आ गया है जिसमें लोगों को फेक चालान पेमेंट लिंक भेजकर उनका पैसा लूटा जा रहा है। चलिए जानते हैं यह क्या है और इससे कैसे बचा जाए?
आजकल स्कैमर्स ऑनलाइन स्कैम करने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे है। ऐसे में ई-चालान (E-Challan) स्कैम करने का काफी आसान तरीका है। फर्जी ईमेल या एसएमएस के जरिए यह स्कैम बड़ी आसानी के साथ किया जा सकता है। लेकिन इससे बचने के कुछ तरीके है जिससे आप ई-चालान के स्कैम से बच सकते हो। आइए आपको इससे बचने के तरीके बताते हैं।
ई-चालान स्कैम एक ऑनलाइन धोखाधड़ी है जिसमें धोखेबाज आपको यह विश्वास दिलाने की कोशिश करते हैं कि आपने कोई ट्रैफिक रूल तोड़ा है और आपको चालान भरना होगा। वे आपको एक फर्जी ईमेल या एसएमएस भेज सकते हैं जिसमें एक लिंक या फोन नंबर दिया हो सकता है। अगर आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं या उस नंबर पर कॉल करते हैं, तो वे आपसे आपके पर्सनल या बैंक डिटेल्स मांग सकते हैं और आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं।
स्कैम से बचने के तरीके
साइबर एजेंसी ने दी जानकारी
साइबर दोस्त के एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक ई-चालान स्कैम से सावधान रहें। यदि आपके पास ई-चालान को लेकर कोई मैसेज आता है तो उसके साथ मिले लिंक को क्रॉस चेक करें। इस फर्जी लिंक के जरिए आपके बैंक अकाउंट को खाली किया जा सकता है।
कैसे करें असली नकली की पहचान?
बता दें की असली चालान के मैसेज में इंजन नंबर, चेसिस नंबर जैसी जानकारी होती हैं। असली चालान के मैसेज के साथ आए लिंक पर क्लिक करने पर वह लिंक यूजर्स को सरकार की आधिकारिक साइट https://echallan.parivahan.gov.in पर री-डायरेक्ट करता है। नकली साइट का लिंक कुछ ऐसा https://echallan.parivahan.in/ है। इसमें .gov.in को हटा दिया गया है।