4 महीने में 30 लाख रुपए खर्च कर बना पुतला
द्वारका रामलीला कमेटी के आयोजक राजेश गहलोत ने कहा है कि द्वारका रामलीला सोसाइटी, सेक्टर 10 में इस साल दुनिया का सबसे ऊंचा और भव्य रावण का पुतला जलाया जाएगा। इसकी ऊंचाई 211 फीट है, जिसे कुछ विशेष कारीगरों ने मिलकर बनाया है। ये कारीगर अंबाला और एनसीआर से हैं। पुतले का ढांचा पहले लोहे से तैयार किया गया, फिर इसके ऊपर बांस और मखमली कपड़े का प्रयोग किया गया है। रावण का चेहरा बेहद सुंदर और मजबूती से बनाया गया है, जिसे चार बड़े क्रेन की सहायता से खड़ा किया गया है। इस पुतले को बनाने में लगभग 4 महीने का समय और 30 लाख रुपये का खर्च आया है। यह भी पढ़ें
Public Holidays: लगातार 5 दिन की छुट्टी, 10 से 14 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल-बैंक और ऑफिस, जानिए क्यों
दुनिया के सबसे ऊंचे 211 फीट के रावण के पुतले का किया जाएगा दहन
राजेश गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब हमने इस समारोह की शुरुआत की थी, तब पुतले की ऊंचाई लगभग 50 फुट थी। समय के साथ यह ऊंचाई बढ़ती गई, और अब 211 फुट के साथ यह दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला बनने जा रहा है। हम अपने सभी मेहमानों, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के राष्ट्रपति को निमंत्रण भेज चुके हैं। हमें उम्मीद है कि वे हमारे निमंत्रण को स्वीकार करेंगे और इस बार भी हमें अपना आशीर्वाद देंगे। यह भी पढ़ें