हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता 3.2 रही। फिलहाल लाहौल स्पीति में इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन जिस तरह से आपदा आई है इस बीच भूकंप का आना किसी भी डरावने स्वप्न से कम नहीं है। हिमाचल में बादल फटनें और भारी बारिश के कारण आयी प्राकृतिक आपदा के बाद सरकार नें राज्य एवं जिला स्तर पर सहायता के लिए emergency centers बनाए हैं। आपदा की स्तिथि में सहायता के लिए इन नबरों पर कॉल कर सकते हैं।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके 1 अगस्त को रात में 1 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। भूकंप को केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में था। लाहौल स्पीति में यह भूकंप 32.67 उत्तर अक्षांश और 76.74 पूर्व देशांतर पर केंद्रित था। भूकंप विज्ञानी इस तीव्रता के भूकंप को मामूली भूकंप मानते हैं जिससे महत्वपूर्ण संरचनात्मक क्षति होने की संभावना नहीं होती।