नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि लददाख के लेह में आधी रात दो बजकर 29 मिनट पर धरती के 20 किलोमीटर नीचे कंपन हुआ। लेह में 34.51 उत्तर अक्षांश और 78.50 पूर्व देशांतर रेखा पर यह भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर गहराई में थे। इस भूकंप की तीव्रता 3.6 रिएक्टर स्केल रही।