राष्ट्रीय

Delhi Pollution: दिल्ली में घने कोहरे से कई उड़ानों में देर तो कुछ रद्द, एयरपोर्ट पर यात्री परेशान

Delhi Pollution: दिल्ली और अमृतसर में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो गई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता का स्तर शून्य रहा। इसके कारण कई उड़ानों (Flight Cancel) को रद्द किया गया।

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 10:03 am

Devika Chatraj

Delhi Pollution: दिल्ली और अमृतसर में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो गई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता का स्तर शून्य रहा। इससे कई विमानों की उड़ानों (Flight Cancel) पर असर पड़ा। हवाई अड्डों पर यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ा। दोनों शहरों में वायु गुणवत्ता में काफी गिरावट आई। दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया, जबकि पंजाब और हरियाणा में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

इंडिगो की कई हुई रद्द

इंडिगो (Indigo) की कई उड़ानों में या तो विलंब हुआ या रद्द कर दी गईं। एक्स पर बयान में इंडिगो ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण अमृतसर से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। अगर उड़ान रद्द हो जाती है तो कृपया वैकल्पिक उड़ान की तलाश करें। दिल्ली और अमृतसर के बीच कुछ उड़ानें दो घंटे से अधिक देरी से चलीं। सुबह छह बजे के लिए निर्धारित उड़ानें सुबह आठ बजे बाद उड़ान भर पार्ईं। मंगलवार रात दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अमृतसर के लिए इंडिगो की उड़ान रद्द कर दी गई थी। दिल्ली से अमृतसर के लिए इंडिगो की एक उड़ान बुधवार सुबह 5:45 बजे रवाना होने वाली थी। कम दृश्यता के कारण इसे रद्द करना पड़ा। दिल्ली में सडक़ों और आबादी वाले क्षेत्रों में भी कोहरे का खासा असर देखने को मिला। बच्चों को स्कूल और बड़ों को दफ्तर जाने में काफी परेशानी हुई। सुबह नौ बजे तक वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ रही थी।

पारा गिरने के आसार

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाने के कारण मौसम में काफी बदलाव आया है। सूरज की रोशनी कम होने से अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है। कोहरे के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 334 था, जो बुधवार सुबह नौ बजे 366 तक पहुंच गया।

कई ट्रेनें भी हुईं लेट

कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी लेट चलीं। दिल्ली-रेवाड़ी और रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन आधे घंटे से ज्यादा लेट चली। शालीमार, आला हजरत और अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस डेढ़ घंटे से ज्यादा देरी से चलीं। ये सभी ट्रेनें गुरुग्राम से होकर गुजरती हैं। सिरसा और रुणिचा एक्सप्रेस भी देर से चली।
ये भी पढ़े: क्यों मनाया जाता है Children’s day, जानें भारत में बच्चों के अधिकार

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Delhi Pollution: दिल्ली में घने कोहरे से कई उड़ानों में देर तो कुछ रद्द, एयरपोर्ट पर यात्री परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.