scriptDTC Bus Accident: बेकाबू हुई DTC बस, ले ली दो लोगों की जान | DTC bus accident bus-hits-constable | Patrika News
राष्ट्रीय

DTC Bus Accident: बेकाबू हुई DTC बस, ले ली दो लोगों की जान

Delhi Bus Accident दिल्ली में एक दर्दनाक हादसे में एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक आम आदमी और थाना सिविल लाइन्स में तैनात कांस्टेबल को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई।

नई दिल्लीNov 05, 2024 / 02:32 pm

Devika Chatraj

Delhi Bus Accident: दिल्ली में ऐसा हादसा हुआ है जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों के मन में डर बैठा दिया है। दरअसल दिल्ली के सिविल लाइंस के मोनेस्ट्री मार्केट के पास सोमवार देर रात एक बेकाबू DTC बस ने दिल्ली पुलिस के एक सिपाही समेत दो लोगों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही की पहचान विक्टर के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया पूरा मामला

बताया जा रहा है कि यह मामला रात करीब 10.30 बजे अनियंत्रित डीटीसी बस मोनेस्ट्री मार्केट के पास फुटपाथ पर चढ़ गई। बस एक पोल से टकराई, फिर पोल को साथ लेकर बस भागती रही, पोल की चपेट में पहले एक शख्स आया और फिर बाइक पर गश्त कर रहा सिपाही विक्टर उसकी चपेट में आ गया।

कांस्टेबल की हुई मृत्यु

27 साल के सिपाही विक्टर जून 2023 से सिविल लाइंस थाने में तैनात थे और वह नागालैंड के रहने वाले थे। रात में वह बाइक से इलाके में गश्त के लिए निकले थे। पुलिस ने डीटीसी चालक गाजीपुर निवासी विनोद ठाकुर (57) को हिरासत में ले लिया है।

कैसे हुआ एक्सीडेंट?

ड्राइवर 2010 से डीटीसी बस चला रहा हैं। जांच में पता चला है कि हरे रंग की डीटीसी बस 261 नंबर रूट की थी और घटना के समय ब्रेकडाउन अवस्था में थी। बस में कोई यात्री नहीं था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Hindi News / National News / DTC Bus Accident: बेकाबू हुई DTC बस, ले ली दो लोगों की जान

ट्रेंडिंग वीडियो