राष्ट्रीय

अरब सागर में एटीएस, गुजरात पुलिस, एनसीबी, इंडियन कोस्ट गार्ड के संयुक्त अभियान में 450 करोड़ की ड्रग्स बरामद

गुजरात के पोरबंदर के पास अरब सागर में 450 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स की बरामदगी हुई है। नाव पर सवार छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Mar 12, 2024 / 09:33 pm

anurag mishra

अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: गुजरात के पोरबंदर के पास अरब सागर में ATS, गुजरात पुलिस, इंडियन कोस्टगार्ड , नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक संयुक्त अभियान में मादक पदार्थों से भरी एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा। इसमें 450 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स की बरामदगी हुई है। नाव पर सवार छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पोरबंदर के समुंदर में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पाकिस्तान की तरफ़ से की जाने वाली है। इस खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें पाकिस्तानी नाव को पकड़े जाने पर पूरी नाव मादक पदार्थ से भरी मिली।
भारतीय जल सीमा में प्रवेश की कोशिश के दौरान दबोचे गए

भारतीय कोस्ट गार्ड की ओर से बताया गया है कि पुख्ता सूचना के आधार पर अधिकारियों ने पाकिस्तानी नाव को घेरकर उस पर सवार नागरिकों को उस समय पकड़ लिया जब वे रात के अंधेरे में है भारतीय समुद्री सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
पिछले 30 दिनों में गुजरात के तट पर जब्त की गई यह दूसरी बड़ी ड्रग्स की‌ खेप है। पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों और क्रू मेंबर्स से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे ड्रग्स कहां से लेकर आए थे और उनका क्या कुछ इरादा था।
इससे पहले 28 फरवरी को गुजरात के तट पर ऐसे ही भारी मात्रा में ड्रग्स से भरी पाकिस्तान नाव को पकड़ा गया था। उसमें कम से कम 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया था। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा थी।

Hindi News / National News / अरब सागर में एटीएस, गुजरात पुलिस, एनसीबी, इंडियन कोस्ट गार्ड के संयुक्त अभियान में 450 करोड़ की ड्रग्स बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.