TMC ने भी उठाए सवाल
हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। अब ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टियों में भी टकराव नजर आ रहा है। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी कांग्रेस के ईवीएम पर उठाए सवालों पर आपत्ति जताई है। इसके अलावा अब टीएमसी ने भी ईवीएम के मुद्दे को लेकर कांग्रेस से अलग राय रखी है। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस के ईवीएम पर उठाए सवालों को बेतरतीब बयान करार दिआ है साथ ही कहा कि ऐसे दावे करने वालों से आग्रह है कि वे दिखाएं की EVM को कैसे हैक किया जा सकता है। टीएमसी सांसद ने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाने वाले लोगों को सबूत पेश करने चाहिए और चुनाव आयोग के सामने प्रदर्शन करना चाहिए।
NC ने भी जताई असहमति
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। रविवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के ईवीएम को उठाए सवालों पर असहमति जताई। उन्होंने कहा कि जब संसद में आपके 100 से अधिक सदस्य ईवीएम से जीत जाते हैं तो आप अपनी पार्टी की जीत के रूप में मनाते हों और कुछ ही महीने बाद पलटकर यह नहीं कह सकते कि हमें ये ईवीएम पसंद नहीं हैं, क्योंकि चुनाव परिणाम उस तरह नहीं आ रहे हैं, जैसे हम चाहते हैं।