TRAI का नया रेगुलेशन 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा और 1 अप्रैल 2025 से हर महीने परफॉर्मेंस पर नजर भी रखी जाएगी। TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से साफ कहा है कि स्पैम कॉल करने वालों का कनेक्शन तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट जिस कनेक्शन में रोबो कॉल्स और प्री-रिकॉर्डेड कॉल्स को भी शामिल हैं। ऐसे साढ़े तीन लाख नंबरों को बंद किया जा चुका है। 50 एंटिटि को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। करीब 3.5 लाख अनवेरिफाइड एसएमएस हेडर और 12 लाख कंटेंट टेंप्लेट्स को ब्लॉक किया गया है। 12 लाख कंटेंट टेंप्लेट्स को भी ब्लॉक किया गया था।