
तमिलनाडु सरकार के एक विज्ञापन की जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, तमिलनाडु में डीएमके की एक मंत्री के विज्ञापन में इसरो के रॉकेट की जगह चीन का रॉकेट लगा दिख रहा है। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस एड पर पीएम नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं राज्य सरकार के बचाव में डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि फोटो कहां से ली गई। इसके अलावा उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि भारत ने चीन को "दुश्मन देश" घोषित नहीं किया है।
पीएम मोदी की आई प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वे अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं और आपके द्वारा भुगतान किए गए करों के साथ, वे विज्ञापन देते हैं और उनमें भारत की अंतरिक्ष की तस्वीर भी शामिल नहीं करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वे भारत की अंतरिक्ष सफलता को दुनिया के सामने नहीं रखना चाहते थे। उन्होंने हमारे वैज्ञानिकों, हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र और आपके कर के पैसे का अपमान किया। अब समय आ गया है कि द्रमुक को उनके कृत्यों के लिए दंडित किया जाए।
चीन दुश्मन देश नहीं: DMK सासंद
वहीं सरकार का बचाव करते हुए डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि कलाकृति बनाने वाले को यह तस्वीर कहां से मिली। मुझे नहीं लगता कि भारत ने चीन को दुश्मन देश घोषित किया है। मैंने देखा है कि प्रधानमंत्री चीनी पीएम को आमंत्रित किए हैं और वे महाबलीपुरम गए हैं। सिर्फ इसलिए कि आप सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, आप मुद्दे को भटकाने के लिए कारण ढूंढ रहे हैं।”
Updated on:
28 Feb 2024 07:34 pm
Published on:
28 Feb 2024 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
