राष्ट्रीय

Diwali Gift: मुद्रा लोन की सीमा दोगुनी, उद्यमियों को गारंटी के बगैर 20 लाख रुपए

Diwali Gift: सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए तक बढ़ा दी है। इस वृद्धि का मकसद छोटे उद्यमियों की मदद करना है।

नई दिल्लीOct 26, 2024 / 09:26 am

Shaitan Prajapat

Diwali Gift: सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए तक बढ़ा दी है। इस वृद्धि का मकसद छोटे उद्यमियों की मदद करना है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को केंद्रीय बजट में इस बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इससे नए उद्यमियों को उद्योगों के विस्तार में मदद मिलेगी। अधिसूचना के मुताबिक श्रेणी ‘तरुण प्लस’ के तहत 10 लाख रुपए से ज्यादा और 20 लाख रुपए तक के लोन उन उद्यमियों को मिलेंगे, जिन्होंने पहले का लोन चुका दिया है।
यह पढ़ें- Indian Railways: कब और कितनी बार धोए जाते हैं ट्रेन में मिलने वाली चादर-कंबल, RTI ने दिया चौंकाने वाला जवाब

2015 में हुई थी योजना की शुरुआत

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत 8 अप्रेल, 2015 को की गई थी। इसके तहत गैर-कॉरपोरेट, गैर-कृषि छोटे और सूक्ष्म उद्यमियों को 10 लाख रुपए तक का लोन बिना गारंटी दिया जाता था। बैंक तीन श्रेणियों में लोन देते हैं- शिशु (50,000 रुपए तक), किशोर (50,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक) और तरुण (10 लाख रुपए तक)। तरुण श्रेणी की सीमा अब 20 लाख रुपए हो गई है।

योजना की पात्रता

-उद्यमी भारत का नागरिक होना चाहिए।
-उम्र 18 साल से ज्यादा।
-बैंक डिफॉल्ट हिस्ट्री नहीं हो।
-कॉरपोरेट संस्था मान्य नहीं।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Diwali Gift: मुद्रा लोन की सीमा दोगुनी, उद्यमियों को गारंटी के बगैर 20 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.