इन स्टेशनों पर लाई जाएगी एटीवीएम मशीनें
डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार लहेरियासराय, सकरी, पूर्णिया कोर्ट, दौरम मधेपुरा, रुसेराघाट, हसनपुररोड, सलौना, बगहा, हरिनगर, जनकपुररोड और झंझारपुर जैसे स्टेशनों पर एटीवीएम लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर जल्द ही इन स्टेशनों पर मशीनें स्थापित कर दी जाएंगी। फिलहाल 12 स्टेशनों पर 35 एटीवीएम पहले से काम कर रही हैं, जिनका उपयोग यात्री आसानी से कर रहे हैं। यह भी पढ़ें
Rule Change: 1 नवंबर से बदलेंगे ये 6 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
35 स्टेशनों पर यात्रियों को मिल रही हैं ये सुविधा
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस मंडल में अभी बारह स्थानों पर लगभग पैंतीस एटीवीएम मशीनें लगी हुई हैं जिससे यात्रियों को कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होती है। यात्री स्वयं एटीवीएम से अपना टिकट काट सकते हैं, और हर स्थान पर नौ सहायक भी रखे गए हैं, कुल मिलाकर ताकि अगर किसी यात्री को एटीवीएम मशीन चलाने में कोई परेशानी हो तो वे सहायता कर सकें। लेकिन यह इतनी सरल सुविधा है कि कोई भी यात्री स्वयं टच स्क्रीन का उपयोग कर टिकट काट सकता है। अभी 13 और स्थानों पर यह प्रस्तावित है, और जैसे ही मुख्यालय से इसका अनुमोदन आ जाएगा, हम 13 और स्थानों पर एटीवीएम मशीनें लगा देंगे। यह भी पढ़ें